1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) जेनेवा
(b) बर्लिन
(c) न्यूयार्क
(d) हेग
2. यू० एन० ओ० निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना ?
(a) 1945
(b) 1952
(c) 1960
(d) 1965
3. पर्यावरण सुरक्षा के लिए सबसे पहला अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(a) रियो डी जेनेरियो
(b) क्योटा
(c) स्टॉकहोम
(d) न्यूयार्क
4. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ ?
(a) क्योटो
(b) रियो डी जेनेरियो
(c) लंदन
(d) न्यूयार्क
5. निम्नलिखित में से किस देश ने खुले द्वार की नीति अपनाई ?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) पाक
(d) चीन
6. 1972 में भारत–पाक के बीच हुए समझौते को क्या कहते है?
(a) शिमला समझौता
(b) लाहौर समझौता
(c) कराची समझौता
(d) इनमें से कोई नहीं
7. भारतीय अर्थव्यवस्था है?
(a) पूँजीवाद
(b) साम्यवाद
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं
8. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष का मुख्यालय कहाँ है?
(a) मनीला
(b) जकार्ता
(c) पेरिस
(d) वाशिंगटन
9. बांग्लादेश कब अस्तित्व में आया ?
(a) 1970
(b) 1971
(C) 1972
(d) 1973
10. निम्न में से कौन–सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलीपीन्स
(c) सिंगापुर
(d) श्रीलंका
11. कौन भारतीय व्यक्ति भारत का प्रथम गर्वनर जनरल था ?
(a) सी० आर० दास
(b) सी० राज गोपालाचारी
(c) प० जवाहरलाल नहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
12. किस देश ने सुरक्षा परिषद में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया ?
(a) यू० एस० ए
(b) फास
(c) रूस
(d) चीन
13. योजना आयोग को भंग कर कौन–सा आयोग बना ?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) कोई नहीं
14. बच्चे के अधिकारों के लिए कौन–सा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ?
(a) रेड क्रॉस सोसाइटी
(b) एमनेर्स्य इन्टरनेशनल
(c) युनिसेफ
(d) इनमें से कोई नहीं
15. कांग्रेस ने किस प्रकार का समाजवाद अपनाया ?
(a) मार्क्सवादी
(b) ब्रिटेन का लोकतांत्रिक समाजवाद
(c) गाँधी का सर्वोदय
(d) लेनिन का साम्यवाद
16. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किस दल के है ?
(a) भा० ज० पा०
(b) आम आदमी पार्टी
(c) लोक दल
(d) इनमें से कोई नहीं
17. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल किस दल के है ?
(a) भा० जा० पा०
(b) आम आदमी पार्टी
(c) लोक दल
(d) इनमें से कोई नहीं
18. सामाजिक न्याय के साथ विकास किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्येश्य था ?
(a) तीसरी
(b) नौवीं
(c) पाँचवी
(d) छठी
19. योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(C) 1953 में
(d) 1951 में
20. 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था ?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
21. शिमला समझोते पर भारत के किस प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किए ?
(a) लाल बहादुर शस्त्री
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) इंन्दिरा गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं
22. गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया ?
(a) राजीव गाँधी
(b) इंन्दिरा गाँधी
(c) मनमोहन सिंह
(d) नरेन्द्र मोदी
23. कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी के संस्थापक नेता कौन थे ?
(a) बहुगुणा
(b) सत्पाथी
(c) जगजीवन राम
(d) रामविलास पासवान
24. संपूर्ण क्रांति का आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) कपुरी ठाकुर
(b) चंद्रशेखर
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) इनमें से कोई नहीं
25. जनता पार्टी जनसंघ काग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और संगठन कांग्रेस अप्रैल 1977 में विलय कर कौन पार्टी बनाए ?
(a) जनता पार्टी
(b) जनता दल
(c) स्वतंत्र पार्टी
(d) लोक दल