दोस्तों स्वागत है इस नए पोस्ट में। जैसा की आपलोग जानते है मैट्रिक और इंटर का परीक्षा जल्द ही शुरू होने जा रहा है। मैट्रिक एग्जाम 14 फरवरी से और इंटर एग्जाम 1 फरवरी से। ऐसे में मन में एक डर बना रहता है की एग्जाम सेंटर पर क्या लेकर जाए और क्या नहीं। तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके इसी सवाल का जवाब इस पोस्ट के मध्यम से आपको देंगे।
1. बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा केन्द्र पर भूल कर भी मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को न लेकर जाए। बोर्ड ने निर्देश दिया है की अगर कोई परीक्षा केंद्र पर मोबाइल या किसी अन्य गैजेट के साथ पकड़े जाते है तब उनका परीक्षा भी रद्द किया जा सकता है।
2. वहीं, कुछ बच्चे का आदत होता है की अगर कुछ गलती हो जाए तब वाइटनर का परियोग करते है। ऐसे में हम बता दे की एग्जाम सेंटर पर व्हाइटनर भी ले जाना वर्जित है। अगर आप अपने आंसर शीट या ओएमआर शीट पर वाइटनर या नाखून का प्रयोग करते है तो आपका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा। 14 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश देते हुए सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है। मैट्रिक परीक्षा 2023 का संचालन 14 फरवरी से वही इंटर परीक्षा 1 फरवरी से दोनों पालियों में होगा।
3. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया या घर पर छूट गया है तो भी उसे परीक्षा में शामिल होने से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसे में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर रॉलशीट से सत्यापति कर परीक्षा में शामिल कराया जाएगा।
Bihar board latest update
1. रोल नंबर के अनुसार प्रश्न पत्र दिये जाएंगे
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के रोल नंबर के अनुसार ही प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जायेगा। परीक्षा शुरू होने के पहले सभी वीक्षकों को इसका मिलान करना है।
2. ओएमआर और उत्तर पुस्तिका पर रहेगी परीक्षार्थी की फोट
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका दोनों पर छात्र की फोटो रहेगी। फोटो से छात्र के चेहरे का मिलान वीक्षक आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा उपस्थिति और अनुपस्थिति पत्रक पर भी छात्र की फोटो रहेगी। इससे फर्जी तरीके के परीक्षा दे रहे छात्र को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।