CBSE Latest Update: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं व 12वीं परीक्षा से संबंधित विषयों के प्रश्नपत्र को जारी किया है। साथ ही इसकी मार्किंग स्कीम भी जारी की है।
आगामी 15 फरवरी से शुरू होनेवाली सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा से संबंधित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रश्नपत्रों के डाउनलोड कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड ने आधारिक वेबसाइट पर सैंपल प्रश्नपत्र 2022-23 जारी किया है। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर प्रश्नपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें उन्हें विषयवार सैंपल प्रश्नपत्र और मार्किंग स्कीम की पूरी लिस्ट मिल जायेगी है। यहां बता दें कि आगामी 15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा की मुख्य परीक्षा शुरू होगी। जिसमें 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त होगी।
स्कूलों में चल रही है प्रायोगिक परीक्षाः फिलहाल जिले में संचालित मान्यताप्राप्त निजी व सरकारी स्कूलों में सीबीएसई दसवीं व बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। बोर्ड द्वारा चुने गए बाहरी परीक्षकों की देखरेख में 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा में ऑनलाइन सिस्टम से ही उपस्थिति मार्किंग की जा रही है। यहां बता दें जिले में 16 स्कूल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यताप्राप्त हैं, जहां 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा हो रही है। परीक्षा में करीब तीन हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।